IPL-10: मुंबई से हारकर बाहर हुई कोलकाता KKR की टीम

IPL-10: मुंबई से हारकर बाहर हुई कोलकाता KKR की टीम

  •  
  • Publish Date - May 20, 2017 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

शुक्रवार को मुबंई ने कोलकाता को हराकर उसे IPL-10 की फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले मैच में 20 ओवर से पहले ही कोलकाता के बल्लेबाजों ने मुबंई की गेंदबाजी के आगे सरेंडर कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुबंई की टीम ने 14.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर शान से फाइनल में प्रवेश किया. अब रविवार को पुणे और मुबंई के बीच हैदाराबाद में फाइनल खेला जाएगा.