KKR vs LSG : जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने दिलाई कोलकाता को अच्छी शुरूआत, 4 ओवर में बनाए 45 रन…
KKR vs LSG : जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने दिलाई कोलकाता : KKR vs LSG: Jason Roy and Venkatesh Iyer gave Kolkata a good start
नई दिल्ली । लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 177 रन का लक्ष्य दिया है। कोलकाता की टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतकर प्लेऑफ की बची कुची उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी। लक्ष्य का पीछा करने कोलकाता ने अच्छी शुरूआत कर ली है। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं। 2 ओवर में कोलकाता ने 30 रन बना लिए है।

Facebook



