कट गया केएल राहुल का पत्ता! रोहित के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, महान खिलाड़ी का बड़ा दावा
इस दौरान मेलबर्न में मिली जीत में विराट कोहली की हर तरफ चर्चा हुई, लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने हार्दिक पंड्या से काफी प्रभावित नजर आए। यहां तक कि उन्होंने पंड्या को भविष्य का कप्तान तक बता दिया।
New captain of Team India: नई दिल्ली। टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार ओपनिंग की है। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 82 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत में हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर का भी खास योगदान रहा। हार्दिक ने तो गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने ना सिर्फ 40 रनों की पारी खेलकर कोहली के साथ शतकीय साझेदारी की बल्कि गेंदबाजी में तीन विकेट भी झटक लिए।
read more: ब्लिंकन दीपावली समारोह का करेंगे आयोजन
इस दौरान मेलबर्न में मिली जीत में विराट कोहली की हर तरफ चर्चा हुई, लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने हार्दिक पंड्या से काफी प्रभावित नजर आए। यहां तक कि उन्होंने पंड्या को भविष्य का कप्तान तक बता दिया।
New captain of Team India: पाकिस्तानी टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या को आप देखे तो वह पहली बार शायद कप्तानी की वह भी आईपीएल में और जिस तरह से उन्होंने टीम को संभाला वह काबिले तारीफ है। इससे अंदाजा होता है कि वह कैसे दबाव को संभाला। इसके अलावा वह टीम में एक फिनिशर की भूमिका में भी दिखे और फिनिशर आप टीम में तभी हो सकते हो जब आप मानसिक रूप में मजबूत हो।’
read more: बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से दो RPF जवानों की दर्दनाक मौत
वहीं वकार यूनुस ने कहा, ‘मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी अगर हार्दिक टीम इंडिया का अगला कप्तान बने तो।’ इसके बाद वसीम अकरम ने भी हार्दिक पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘पहले आईपीएल में कैप्टन बना, वहां जीता। अभी वह टीम में एक मेन फोर्स है। वो कैप्टन को सलाह देता है। एक दम शांत होकर अपनी बात रखता है। इसके साथ वह सीख भी रहा है।’
बता दें कि हार्दिक पंड्या आईपीएल में कप्तानी के अलावा वह टीम इंडिया की भी अगुवाई कर चुके हैं। हार्दिक आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी थी। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया था। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में खिताब जीतकर सनसनी मचा दी।

Facebook



