शीर्ष फॉर्म में हैं कोहली, जल्दी ही शतक बनायेंगे : युसूफ

शीर्ष फॉर्म में हैं कोहली, जल्दी ही शतक बनायेंगे : युसूफ

शीर्ष फॉर्म में हैं कोहली, जल्दी ही शतक बनायेंगे : युसूफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: May 1, 2021 7:43 am IST

कराची, एक मई ( भाषा ) पाकिस्तान के महान बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और जल्दी ही सभी प्रारूपों में फिर शतक बनाना शुरू करेंगे ।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमा कोहली ने 2019 के बाद से किसी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है ।

युसूफ ने एक इंटरव्यू में कहा ,‘‘ कोहली सिर्फ 32 साल के हैं और इस उम्र में कोई भी बल्लेबाज शीर्ष फॉर्म में होता है । वह जल्दी ही फिर शतक लगाना शुरू करेंगे ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ वह टेस्ट और वनडे में पहले ही 70 शतक लगा चुके हैं और यह अपने आप में बड़ा रिकार्ड है ।’’

उन्होंने कोहली और सचिन तेंदुलकर में तुलना का भी समर्थन नहीं किया । उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली ने जो हासिल किया, उसकी जितनी तारीफ करो कम है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसकी और तेंदुलकर की तुलना होनी चाहिये ।’’

युसूफ ने कहा ,‘‘ तेंदुलकर का क्लास ही अलग था । उन्होंने सौ अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये और यह नहीं भूलना चाहिये कि जिस दौर में वह खेले, उस समय कैसे गेंदबाज होते थे ।’’

युसूफ ने कहा कि भारत से तकनीक के धनी बल्लेबाज लगातार निकलते रहे हैं जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों को इस पर मंथन करना चाहिये ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में