कोहली ने डब्ल्यूबीएल में निवेश किया

कोहली ने डब्ल्यूबीएल में निवेश किया

कोहली ने डब्ल्यूबीएल में निवेश किया
Modified Date: May 28, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: May 28, 2025 10:15 pm IST

मुंबई, 28 मई (भाषा) स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार को विश्व बॉलिंग लीग (डब्ल्यूबीएल) में रणनीतिक निवेशक घोषित किया गया।

विश्व बॉलिंग लीग ने हाल ही में एमएलबी सुपरस्टार और तीन बार की विश्व सीरीज चैंपियन मूकी बेट्स की टीम ओएमजी को लीग में पहली फ्रेंचाइजी के रूप में पेश किया।

कोहली ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने 11 साल की उम्र में बॉलिंग खेलना शुरू किया और 12 साल की उम्र तक गेंद को स्पिन करना सीख गया था।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यह खेल कितना लोकप्रिय है जबकि इसे व्यावसायिक रूप में कम सराहा जाता है। बॉलिंग को फिर से परिभाषित करने के लिए आदि के मिश्रा का दृष्टिकोण अद्वितीय है और ई1 सीरीज में टीम ब्लू राइजिंग के साथ हमारी सफलता के बाद मैं एक निवेशक और भागीदार के रूप में डब्ल्यूबीएल से जुड़कर रोमांचित हूं।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में