कोहली, पुजारा और इशांत ने कोविड-19 का पहला टीका लगवाया

कोहली, पुजारा और इशांत ने कोविड-19 का पहला टीका लगवाया

कोहली, पुजारा और इशांत ने कोविड-19 का पहला टीका लगवाया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: May 10, 2021 5:00 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारतीय कप्तान विराट कोहली, सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया।

मुंबई में रहने वाले कोहली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है जबकि इशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी टीकाकरण केंद्र की अपनी फोटो ट्विटर पर डाली है।

इशांत ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘‘इसके लिये आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं। व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई। सभी जल्द से जल्द टीका लगवायें।’’

 ⁠

पुजारा भी अपनी पत्नी के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे।

पुजारा ने ट्वीट किया, ‘‘पूजा और मैंने आज पहला टीका लगाया। आप सभी से अपील है कि अगर आप पात्र हैं तो टीका लगवाएं।

भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही टीका लगवा चुके हैं।

भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के साढ़े तीन महीने के दौरे पर रवाना होगी। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तथा उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

भारत में अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में