कोहली का नेतृत्व खेल के प्रति मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करता है: जैमीसन

कोहली का नेतृत्व खेल के प्रति मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करता है: जैमीसन

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

चेन्नई, 17 अप्रैल (भाषा) न्यूजीलैंड के हरफनमौला काइल जैमीसन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व का तरीका खेल के प्रति उनकी सोच का समर्थन करता है।

जैमीसन ने माना की भारत में धीमी पिचों पर गेंदबाजी के लिए अलग तरह के कौशल की जरूरत है।

छह फुट आठ इंच लंबे कद के इस खिलाड़ी ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिचों से सामांजस्य बैठाते हुए आईपीएल के दो मैचों में 30 रन पर एक विकेट और 27 रन एक विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है।

जैमीसन ने कहा, ‘‘ कोहली काफी अनुभवी कप्तान है। वह एक कुशल कप्तान है और जिस तरह से वह खेल में आगे बढते है वह निश्चित रूप से मेरी सोच का समर्थन करता है।’’

जैमीसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के तीसरे मैच से पहले कहा, ‘‘ वह प्रतिस्पर्धी है, वह आक्रामक है और आगे बढ़कर चुनौती स्वीकार करना पसंद करते है, यह ऐसा है जिसका मैं भी अनुसरण करना चाहूंगा।

दायें हाथ के 26 साल के इस गेंदबाज के मुताबिक भारतीय पिचों पर गेंदबाजी के लिए अलग तरह की कौशल की जरूरत है।

न्यूजीलैंड के लिए आठ टी20, पांच एकदिवसीय और छह टेस्ट मैच खेल चुके इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ जाहिर है, यहां की पिचें न्यूजीलैंड से अलग है। न्यूजीलैंड पर पिचों पर थोड़ी घास होती है, लेकिन यहां पहले दो मैचों की पिचों थोड़ी धीमी थी। यह अच्छी चुनौती है और मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं।’’

पहली बार भारत आये जैमीसन से कहा कि वह यहां के अनुभव का लुत्फ उठा रहे है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अभी तक यह मेरे लिए अच्छा रहा है। मैं पहली बार भारत आया हूं। पृथकवास के बाद अभ्यास और फिर मैच खेलना अच्छा रहा। यह न्यूजीलैंड थोड़ा अलग, थोड़ा मुश्किल (बायो-बबल) है लेकिन मैं अनुभव का लुत्फ उठा रहा हूं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता