कोठारी और आरोड़ा क्वार्टर फाइनल में, चावला और नताशा बाहर

कोठारी और आरोड़ा क्वार्टर फाइनल में, चावला और नताशा बाहर

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 08:11 PM IST

चेंगदू (चीन), 11 अगस्त (भाषा) भारत के सौरव कोठारी और शिवम अरोड़ा सोमवार को यहां विश्व खेलों में अपनी-अपनी क्यू खेल स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

कोठारी अपने अंतिम लीग मैच में ग्रेट ब्रिटेन के डेरिल हिल के खिलाफ 1-2 से हार गए। हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ी ने तीन खिलाड़ियों के बीच टाई के बाद बेहतर फ्रेम औसत (+1) के साथ अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया।

पहले दिन कोठारी के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलने वाले जैक कॉस्कर ने अपने हमवतन हिल को 2-0 से हराकर भारतीय खिलाड़ी के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। बेहतर फ्रेम औसत के आधार पर कॉस्कर (शून्य) ने हिल (-1) को पछाकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

हेबॉल में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अरोड़ा ने प्री क्वार्टर फाइनल में केविन जरेकानी को 5-1 से हराया। भारत के 38 वर्षीय अरोड़ा अब पदक दौर में जगह बनाने के लिए हांगकांग चीन के यिप किन लिंग से भिड़ेंगे।

हालांकि प्रतियोगिता में शामिल दो अन्य भारतीय कमल चावला और नताशा चेतन ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाए।

चावला ने ग्रुप ‘डी’ से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका गंवा दिया और पूर्व पेशेवर खिलाड़ी माइकल जॉर्जियो से 1-2 से हार गए।

महिलाओं के 6-रेड स्नूकर में नताशा बेल्जियम की वेंडी जैन्स से 1-2 से हारकर खेलों से बाहर हो गईं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द