कोठारी, सितवाला बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल से हारे

कोठारी, सितवाला बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल से हारे

कोठारी, सितवाला बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल से हारे
Modified Date: August 17, 2024 / 07:57 pm IST
Published Date: August 17, 2024 7:57 pm IST

मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय चैंपियन सौरव कोठारी (स्नूकर) और ध्रुव सितवाला (बिलियर्ड्स) को वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को हार का सामना करना पड़ा जबकि पंकज आडवाणी अपने दोनों मैच जीतने में सफल रहे।

रेलवे के पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन कमल चावला ने कोठारी (ओएनजीसी) को सीनियर स्नूकर स्पर्धा में 5-3 (71-38, 53-65, 96-0, 70-9, 29-79, 55-17, 26-96, 96-40) से हराया।

तमिलनाडु के एस श्रीकांत ने बिलियर्ड्स के लगभग ढाई घंटे तक चले अंतिम आठ मुकाबले में सितवाला को 694-610 से हराया। श्रीकांत ने इस दौरान 248 का शानदार ब्रेक बनाया।

 ⁠

श्रीकांत ने इसके बाद स्नूकर में लक्ष्मण रावत को 5-4 (15-65, 40-59, 64-62, 78-22, 87-29, 72-58, 19-68, 59-22, and 69-31) से शिकस्त दी।

आडवाणी ने स्नूकर में अनुज उप्पल को 5-0 (50-1, 78-18, 73-24, 109-5, and 91-15) जबकि बिलियर्ड्स में रयान राजमी को 898-449 से हराया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में