कुजूर का 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड, चित्रावेल ने त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की

कुजूर का 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड, चित्रावेल ने त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की

कुजूर का 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड, चित्रावेल ने त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की
Modified Date: April 24, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: April 24, 2025 8:44 pm IST

कोच्चि, 24 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के धावक अनिमेष कुजूर ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन 200 मीटर दौड़ में 20.40 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और एशियाई में सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बने।

पुरुष 100 मीटर के रजत पदक विजेता 21 साल के कुजूर ने अमलान बोरगोहेन के 20.52 सेकेंड के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने 2022 में बनाया था। रिलायंस का प्रतिनिाधित्व कर रहे बोरगोहेन 20.80 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

कुजूर 20.40 सेकेंड के प्रयास में एशिया में मौजूदा सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और फिलहाल दुनिया में संयुक्त रूप से 35वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बने।

 ⁠

पुरुष 200 मीटर फाइनल दौड़ देश में इस स्पर्धा की अब तक की सबसे तेज दौड़ रही जिसमें चार खिलाड़ियों ने 21 सेकेंड से कम का समय लिया। तमिलनाडु के राहुल कुमार जी 20.85 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे जबकि कर्नाटक के मणिकांत होबलीधर ने 20.91 सेकेंड से चौथा स्थान हासिल किया।

कुजूर हालांकि 20.16 सेकेंड के विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग स्तर से पीछे रहे जो किसी भारतीय 200 मीटर धावक के लिए काफी मुश्किल लक्ष्य है।

कुजूर ने हालांकि एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा तय 20.53 सेकेंड के स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया।

कुजूर ने स्पर्धा के फाइनल के बाद कहा, ‘‘सुबह की हीट रेस के दौरान मुझे अच्छा महसूस हुआ। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और आखिरकार पदक दौर में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने में सफलता मिली।’’

उन्होंने सुबह हीट (शुरुआती दौर की रेस) नंबर दो में 20.69 सेकेंड का समय निकाला था।

पुरुष त्रिकूद में प्रवीण चित्रावेल ने 17.37 मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की और इस साल तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

जेएसडब्ल्यू का प्रतिनिधित्व कर रहे तेइस साल के चित्रावेल ने अपने तीसरे प्रयास में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इससे पहले मई 2023 में क्यूबा के हवाना में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

चित्रावेल इस दौरान सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के 17.22 मीटर के क्वालीफाइंग स्तर को भी हासिल करने में सफल रहे।

चित्रावेल ने कहा, ‘‘मेरी योजना आज 17.20 मीटर से अधिक का प्रयास करने की थी।’’

वायुसेना के अब्दुल्ला अबुबाकर 16.99 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहे जबकि मोहम्मद मुहासिन ने 16.28 मीटर के प्रयास से तीसरा स्थान हासिल किया।

उत्तर प्रदेश की शैली सिंह ने लंबी कूद में 6.64 सेकेंड के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता और अपनी मेंटर (मार्गदर्शन) अंजू बॉबी जॉर्ज के 2002 में बनाए 6.59 मीटर के मीट रिकॉर्ड में सुधार किया।

पुरुष गोला फेंक में मध्य प्रदेश के समरदीप सिंह गिल ने उलटफेर करते हुए 19.34 मीटर के प्रयास से राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजिंदरपाल सिंह तूर को पछाड़ा। पंजाब के तूर 18.77 मीटर के खराब प्रदर्शन से दूसरे स्थान पर रहे जबकि उत्तराखंड के अनिकेत ने 17.89 मीटर से तीसरा स्थान हासिल किया।

डेकाथलन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दिल्ली के तेजस्विन शंकर ने 10 स्पर्धाओं की प्रतियोगिता में 7603 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

सुबह के सत्र में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने महिला पांच हजार मीटर में 15 मिनट 43.42 सेकेंड से खिताब अपने नाम किया और इस दौरान एएफआई द्वारा तय 16 मिनट 3.33 सेकेंड के एशियाई चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग स्तर को भी हासिल किया।

पुरुष पांच हजार मीटर में तीन धावकों ने 13 मिनट 48.33 सेकेंड का एशियाई चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग स्तर हासिल किया। अभिषेक पाल ने सावन बरवाल को पछाड़कर 13 मिनट 40.59 सेकेंड के समय से इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता।

महिला भाला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अन्नु रानी 56.66 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। उनका प्रयास 58 मीटर के एशियाई चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग स्तर से कम रहा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में