कुराश राष्ट्रीय शिविर: सरकार ने 52 सदस्यों के लिए 1.12 करोड़ रु की वित्तीय सहायता प्रदान की

कुराश राष्ट्रीय शिविर: सरकार ने 52 सदस्यों के लिए 1.12 करोड़ रु की वित्तीय सहायता प्रदान की

कुराश राष्ट्रीय शिविर: सरकार ने 52 सदस्यों के लिए 1.12 करोड़ रु की वित्तीय सहायता प्रदान की
Modified Date: December 10, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: December 10, 2025 7:24 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) अगले वर्ष होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के तहत भारत की कुराश टीम भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के गांधीनगर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में 25 दिन के सीनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में भाग ले रही है।

इस 25 दिवसीय शिविर की शुरुआत 21 नवंबर को हुई जिसे साइ की ‘टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप’ (टीएजीजी) योजना के तहत स्वीकृत किया गया है।

शिविर में शामिल कुल 52 सदस्यों में 48 खिलाड़ी और चार कोच हैं। इन्हें राष्ट्रीय खेल महासंघों की सहायता (एएनएसएफ) योजना के अंतर्गत 1.12 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

 ⁠

शिविर का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को ट्रेनिंग सुविधाओं तक पूर्ण पहुंच उपलब्ध कराना, कोचिंग और खेल विज्ञान सहायता प्रदान करना है।

खेल मंत्रालय ने कुराश के राष्ट्रीय खेल महासंघ की मान्यता रद्द कर दी है लेकिन इसके बावजूद साइ यह सुनिश्चित कर रहा है कि भारत के कुराश खिलाड़ी अच्छी ट्रेनिंग जारी रख सकें। यह राष्ट्रीय कोचिंग शिविर भविष्य के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान भी करेगा जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके दिए जाएंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में