जेद्दा (सऊदी अरब), 10 मार्च (भाषा) भारतीय रेसर कुश मैनी रविवार को यहां पोल पोजीशन से शुरूआत करने के बाद एफ2 सऊदी अरब ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहे।
इन्विक्टा रेसिंग के लिए ड्राइव कर रहे मैनी शनिवार को फॉर्मूला 2 रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे।
वान एमेर्सफूर्ट रेसिंग के एंजो फिटिपाल्डी ने रेस जीती जबकि एमपी मोटरस्पोर्ट के डेनिस हागर तीसरे स्थान पर रहे।
मैनी ने रेस के बाद कहा, ‘‘रेस अच्छी रही इसलिये मैं खुद के और टीम के लिए खुश हूं। हम काफी प्रतिस्पर्धी थे। ’’
मैनी चैम्पियनशिप में अभी पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। अब वह 22 से 24 मार्च तक एफ2 के तीसरे दौर में मेलबर्न में रेसिंग करेंगे।
भाषा नमिता पंत
पंत