कुशाग्र के नाबाद शतक से झारखंड के पांच विकेट पर 327 रन
कुशाग्र के नाबाद शतक से झारखंड के पांच विकेट पर 327 रन
वडोदरा, आठ नवंबर (भाषा) कप्तान इशान किशन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे लेकिन कुमार कुशाग्र की नाबाद शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 327 रन बना लिये।
कुशाग्र ने 225 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 133 रन बनाये। उन्हें रोबिन मिंज का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 90 गेंद की आक्रामक पारी में 10 चौके और एक छक्का की मदद से 79 रन बनाये। कुशाग्र और मिंज ने पांचवें विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी कर झारखंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
स्टंप्स के समय अनुकूल रॉय (एक) कुशाग्र का साथ दे रहे थे।
इससे पहले विराट सिंह ने 46 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े जबकि किशन ने 28 रन की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।
बड़ौदा के लिए महेश पिथिया और रसिख सलाम ने दो-दो जबकि शिवालिक शर्मा ने एक विकेट लिया।
शोरे ने नागपुर में ओडिशा के खिलाफ नाबाद 128 रन की संयमित पारी से विदर्भ ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 234 रन बना लिये।
शोरे को 250 गेंद की नाबाद पारी के दौरान रविकुमार समर्थ (49) और यश राठौड़ (38) का अच्छा साथ मिला उन्होंने अब तक की पारी में एक छक्का और 10 चौके जड़े है।
माधव कौशिक (नाबाद 120) और आर्यन जुयाल (नाबाद 118) के शतकों से उत्तर प्रदेश ने कानपुर में नगालैंड के खिलाफ एक विकेट विकेट पर 301 रन बना लिये। कौशिक और जुयाल ने दूसरे विकेट के लिए 183 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
नगालैंड के लिए इकलौती सफलता इमलिवती लेमतुर ने अभिषेक गोस्वामी (55) को आउट कर दिलाई।
विशाखापत्तनम पृथ्वी राज के चार विकेट से आंध्र ने तमिलनाडु की पहली पारी को 182 रन पर समेट दिया।
दिन का खेल खत्म होने तक आंध्र ने भी 20 रन पर एक विकेट गंवा दिये थे।
तमिलनाडु की टीम 103 रन पर नौ विकेट गंवा कर मुश्किल स्थिति में थी लेकिन पी विद्युत (40) और संदीप वारियर (29) ने अंतिम विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर टीम को 180 रन के पार पहुंचाया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



