लगाड ने पुरुषों के एयर राइफल टी-वन ट्रायल्स में विश्व चैंपियन को हराया
लगाड ने पुरुषों के एयर राइफल टी-वन ट्रायल्स में विश्व चैंपियन को हराया
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) भारतीय नौसेना के लगाड सौरव गोरखा ने सोमवार को यहां पुरुष निशानेबाजों की ग्रुप ए के 10 मीटर एयर राइफल टी-वन ट्रायल में मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष बी पाटिल को 17-9 से हराया।
फाइनल से पहले आठ निशानेबाजों के रैंकिंग दौर में रुद्राक्ष 261.5 के स्कोर के साथ शीर्ष पर जबकि लगाड दूसरे स्थान पर थे। नौसेना के एक अन्य निशानेबाज किरण अंकुश जाधव ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता
महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में पंजाब की सिफ्ट कौर सामरा ने फाइनल में अंजुम मौदगिल को 17-5 से हराया।
पुरुषों के 25 मीटर रैपिड पिस्टल में पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने ओलंपिक पदकधारी विजय कुमार को 28-22 से पछाड़ा।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



