खराब रोशनी के कारण सोमवार को प्ले-ऑफ खेलेंगे लाहिड़ी और कोचर
खराब रोशनी के कारण सोमवार को प्ले-ऑफ खेलेंगे लाहिड़ी और कोचर
चंडीगढ़, छह दिसंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और स्थानीय प्रबल दावेदार करणदीप कोचर रविवार को खराब रोशनी के कारण जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण टूर्नामेंट में प्ले-ऑफ सोमवार को खेलेंगे।
डेढ़ करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में प्ले-ऑफ से खिताब का फैसला होगा
लाहिड़ी ने 70, 68, 70 और 69 के कार्ड खेले जबकि कोचर ने 76, 66, 67 और 68 का कार्ड बनाया। इससे दोनों का कुल स्कोर 11 अंडर 277 से समान रहा जिससे अब प्लेऑफ से विजेता का फैसला होगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



