लाहिड़ी, अटवाल ने कोरालेस चैम्पियनशिप में कट हासिल किया

लाहिड़ी, अटवाल ने कोरालेस चैम्पियनशिप में कट हासिल किया

लाहिड़ी, अटवाल ने कोरालेस चैम्पियनशिप में कट हासिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: September 26, 2020 7:29 am IST

पुंटा काना (डोमिनिकन गणराज्य), 26 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल ने यहां कोरालेस पुंटाकाना चैम्पियनशिप में कट में जगह बनायी।

लाहिड़ी ने दूसरे दौर में अच्छी शुरूआत की और वह 12 होल तक तीन अंडर चल रहे थे लेकिन बाद में काफी शॉट ड्राप करने से इवन पार का कार्ड ही खेल सके। वह फिर भी इस टूर्नामेंट में पदार्पण के दौरान कट हासिल करने में सफल रहे।

अटवाल ने अंतिम तीन होल में से दो में बर्डी की बदौलत तीन अंडर 141 के स्कोर की कट लाइन में प्रवेश करने में कामयाब रहे।

 ⁠

लाहिड़ी और अटवाल दोनों संयुक्त रूप से 54वें स्थान पर हैं।

हालांकि अक्षय भाटिया और डेनियल चोपड़ा कट से चूक गये।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में