लाहिड़ी ने अंत में ईगल किया, लेकिन पदक के लिये चमत्कार की जरूरत होगी

लाहिड़ी ने अंत में ईगल किया, लेकिन पदक के लिये चमत्कार की जरूरत होगी

  •  
  • Publish Date - July 31, 2021 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

तोक्यो, 31 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शनिवार को तीसरे दौर में अंत में एक बर्डी और एक ईगल करके तीन अंडर 68 का कार्ड खेला लेकिन यह उन्हें ओलंपिक में पदक का मौका दिलाने के लिये काफी नहीं होगा।

लाहिड़ी ने सुबह अपना दूसरा दौर पूरा किया और एक ओवर 72 का स्कोर बनाया जिससे दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त 24वें स्थान पर पहुंच गये थे। तीसरे दौर के कार्ड के बाद उनका कुल स्कोर छह अंडर 207 रहा। वह संयुक्त 28वें स्थान पर चल रहे हैं।

वहीं एक अन्य भारतीय उद्यन माने ने 70 का कार्ड खेला जिससे वह दो ओवर 215 के कार्ड से संयुक्त 55वें स्थान पर चल रहे हैं।

निराश लाहिड़ी ने कहा, ‘‘36 होल निराशाजनक रहे। अपना राउंड अच्छी तरह समाप्त किया लेकिन मैं बहुत निराश हूं। कोई चमत्कार ही मुझे पोडियम तक पहुंचा सकता है, कल पोडियम तक पहुंचना मेरे लिये मुश्किल होगा। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत