लाहिड़ी संयुक्त 37वें स्थान पर रहे

लाहिड़ी संयुक्त 37वें स्थान पर रहे

लाहिड़ी संयुक्त 37वें स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 5, 2020 6:43 am IST

जैकसन, पांच अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप के चौथे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेल कर संयुक्त रूप से 37वें स्थान पर रहे।

लाहिड़ी को लास वेगास में श्राइनर्स चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ओपन में जगह बनाने के लिये शीर्ष 10 में रहना था लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे।

दूसरे दौर के बाद वह अच्छी स्थिति में थे लेकिन तीसरे दौर में पांच ओवर 77 के निराशाजनक प्रदर्शन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

 ⁠

मास्टर्स चैम्नियनशिप 2017 के विजेता सर्गियो ग्रासिया (पांच अंडर 67) कुल 19 अंडर के स्कोर के साथ इसके विजेता बने। उन्होंने 2015 में यहां चैम्पियन रहे पीटर मलनाती (63) को एक शॉट से पछाड़ा।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में