लाहिड़ी लिव गोल्फ ग्रीनबियर में संयुक्त 38वें स्थान पर
लाहिड़ी लिव गोल्फ ग्रीनबियर में संयुक्त 38वें स्थान पर
व्हाइट सल्फर स्प्रिंग्स (अमेरिका), 17 अगस्त (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी लिव गोल्फ ग्रीनबियर के शुरुआती दौर में पार 70 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 38वें स्थान पर है।
लाहिड़ी ने इस 54 होल की स्पर्धा के पहले दिन एक बोगी और एक बर्डी लगाई।
पिछले साल के व्यक्तिगत चैम्पियन टेलोर गूच 54 खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में बोगी रहित सात अंडर 63 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



