लाहिड़ी पीजीए चैम्पियनशिप में कट से चूके

लाहिड़ी पीजीए चैम्पियनशिप में कट से चूके

लाहिड़ी पीजीए चैम्पियनशिप में कट से चूके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 21, 2022 8:36 pm IST

तुलसा, 27 मई ( भाषा ) सुबह की हवाओं के बीच लय कायम नहीं रख सके भारत के अनिर्बान लाहिड़ी लगातार दूसरी बार तीन ओवर 73 का स्कोर करके पीजीए चैम्पियनशिप के कट में प्रवेश नहीं कर सके ।

लाहिड़ी तीन साल में पहला मेजर टूर्नामेंट खेल रहे हैं । डल्लास के विल जालाटोरिस नौ अंडर के स्कोर के साथ शीर्ष पर है ।

लाहिड़ी ने दूसरे दौर में बोगी के साथ शुरूआत की और तीसरे होल पर फिर बोगी किया । छठे होल पर बर्डी लगाने के बाद उन्होंने नौवे होल पर फिर बोगी कर दिया । दसवें होल पर बर्डी के बाद उन्होंने 16वें होल पर फिर बोगी किया जिससे उनकी रवानगी तय हो गई ।

 ⁠

टाइगर वुड्स ने 74 के बाद 69 स्कोर करके कट में प्रवेश कर लिया और वह संयुक्त 53वें स्थान पर हैं ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में