लाहिड़ी ने 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 29वें स्थान पर
लाहिड़ी ने 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 29वें स्थान पर
पुंटा काना (डॉमिनिकन गणराज्य), 25 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कोरालेस पुंटाकाना रिजार्ट एवं क्लब चैम्पियनशिप के पहले दौर में वापसी करते हुए तीन अंडर 69 का कार्ड खेला।
दूसरे होल में ट्रिपल बोगी और तीसरे में बोगी करने वाले लाहिड़ी ने जल्द ही वापसी की और चौथे होल में ईगल किया।
इस तरह उन्होंने कोरालेस पुंटाकाना में अच्छा पदार्पण किया और वह संयुक्त रूप से 29वें स्थान पर बने हुए हैं।
एक अन्य भारतीय अर्जुन अटवाल ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 105वें स्थान पर हैं।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



