लाहिड़ी पुंटा काना गोल्फ में छठे स्थान पर

लाहिड़ी पुंटा काना गोल्फ में छठे स्थान पर

लाहिड़ी पुंटा काना गोल्फ में छठे स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 28, 2020 6:20 am IST

पुंटा काना ( डोमिनिक गणराज्य ), 28 सितंबर ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पुंटा काना गोल्फ के आखिरी दिन दो अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे ।

लाहिड़ी ने कुल 13 अंडर का स्कोर किया । नवंबर 2018 में मायाकोबा गोल्फ क्लासिक के बाद पहली बार वह किसी टूर्नामेंट में शीर्ष दस में रहे हैं । वह अगस्त में डब्ल्यूजीसी ब्रिजस्टोन में संयुक्त छठे स्थान पर थे ।

हडन स्वाफोर्ड ने 18 अंडर के स्कोर के साथ खिताब जीता ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में