लाहिड़ी की प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत

लाहिड़ी की प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत

लाहिड़ी की प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: March 11, 2022 3:56 pm IST

पोंट वेंद्रा बीच , 11 मार्च ( भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने प्लेयर्स चैम्पियनशिप के पहले दौर में पांच अंडर 67 का स्कोर करके प्रभावी शुरूआत की ।

लाहिड़ी ने दो करोड़ डॉलर ईनामी राशि वाले पीजीए टूर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ किया ।

खराब मौसम के बीच खेले गए पहले दौर के कई मुकाबले स्थगित हो गए । लाहिड़ी पहले दौर के बाद टॉमी फ्लीटवुड और टॉम होजे से एक शॉट पीछे हैं ।

 ⁠

लाहिड़ी के अलावा क्रेमर हिकॉक, जोकिन नीएमैन और कीथ मिशेल ने भी 67 का स्कोर किया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में