आलोचना के बावजूद आस्ट्रेलिया के कोच बने रहना चाहते हैं लैंगर | Langer wants to continue as Australia coach despite criticism

आलोचना के बावजूद आस्ट्रेलिया के कोच बने रहना चाहते हैं लैंगर

आलोचना के बावजूद आस्ट्रेलिया के कोच बने रहना चाहते हैं लैंगर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : July 9, 2021/6:48 am IST

ग्रोस आइलेट, नौ जुलाइ्र ( भाषा ) अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलने वाली भारतीय टीम से मिली हार के बाद से आलोचना का सामना कर रहे आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है ।

इस साल जनवरी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 2 . 1 से हराकर टेस्ट श्रृंखला जीती थी ।

भारतीय टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं थे और चोट के कारण कई अन्य खिलाड़ी भी बाहर थे ।

लैंगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले कहा ,‘‘कुछ बातें बड़ी कन्फ्यूज करने वाली थी । सच कहूं तो मैं काफी आहत भी हुआ । पिछले तीन साल से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर बोर्ड और सीईओ और हाई परफार्मेंस मैनेजर को लगता है कि मैं कोच के रूप में सही हूं तो मेरा पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं । मुझे अपने काम से प्यार है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भारत से वह श्रृंखला हारना नहीं चाहता था । कोई भी हारना नहीं चाहता । मैं अपने काम के प्रति समर्पित हूं । मुझे अपना काम पसंद है । मुझे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से प्यार है । मुझे खिलाड़ियों से प्यार है । मुझे उम्मीद है कि पिछले तीन साल से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया आगे भी जारी रहेगी ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)