RCB vs LSG IPL 2025: बेंगलुरु और लखनऊ के बीच आखिरी लीग मैच आज, मुकाबला जीतकर टॉप 2 में जगह बनाना चाहेगी कोहली की टीम

सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी की नजरें शीर्ष दो में जगह बनाने पर

RCB vs LSG IPL 2025: बेंगलुरु और लखनऊ के बीच आखिरी लीग मैच आज, मुकाबला जीतकर टॉप 2 में जगह बनाना चाहेगी कोहली की टीम

RCB vs LSG IPL 2025/ Image Credit:: RCB X Handle

Modified Date: May 27, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: May 27, 2025 3:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 का 70वां मुकाबला रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा।
  • यह मुकाबला दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच होगा।
  • RCB और LSG के बीच आज का मुकबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

लखनऊ: RCB vs LSG IPL 2025: IPL 2025 का 70वां मुकाबला रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच होगा। RCB और LSG के बीच आज का मुकबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु की नजरे आज के मुकाबले को जीतकर टॉप 2 में जगह बनाने पर रहेगी। सुपर जायंट्स की टीम हालांकि मौजूदा सत्र में अपने निराशाजनक अभियान का अंत जीत से करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगायेगी।

यह भी पढ़ें:  Rationalization Govt Order PDF: सरकार ने जारी किया स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश.. कल शिक्षक संघ घेरेंगे मंत्रालय, कांग्रेस ने भी साधा निशाना

फ़िलहाल तीसरे स्थान पर है बेंगलुरु की टीम

RCB vs LSG IPL 2025:  गुजरात टाइटंस की लगातार हार ने तीसरे स्थान पर काबिज आरसीबी के लिए 2016 के बाद पहली बार शीर्ष दो में जगह बनाने का शानदार मौका बना दिया है। आईपीएल की तालिका में शीर्ष दो पायदान पर रहने वाली टीमों को तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के मुकाबले फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है। आरसीबी के नाम 17 अंक है और उसके लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। शीर्ष पर पहुंचने के लिए उसे इस मैच में जीत जरूरी है। मुंबई इंडियंस (16 अंक) और पंजाब किंग्स (17 अंक) में से कोई एक आज शाम होने वाले मुकाबले के बाद टाइटंस से (18 अंक) से आगे निकलने के लिए तैयार है। भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण लीग के 10 दिवसीय विराम से पहले आरसीबी शानदार फॉर्म में थी। उसने लगातार चार मैच जीते थे लेकिन इस ब्रेक ने टीम की लय को प्रभावित किया। लीग के फिर से शुरू होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका मैच बारिश से धुल गया और फिर सनराइजर्स हैदराबाद से 42 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Gwalior News: रात में पेट्रोल न भरने पर युवकों ने कर्मचारी की की जमकर पिटाई, आरोपी मौके से फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

RCB में हुई जोश हेजलवुड की वापसी

RCB vs LSG IPL 2025:  ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी से आरसीबी के खेमे में उत्साह बढ़ा है। हेजलवुड इस सत्र में टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे नंबर पर हैं। आरसीबी भी परिस्थितियों से परिचित होगी क्योंकि उसने अपना पिछला मैच इकाना स्टेडियम में ही खेला था।  लखनऊ सुपर जायंट्स को हालांकि उसके घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होगा। अपने पिछले मैच में टाइटंस को हराने के बाद मेजबान टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।

फॉर्म में हैं लखनऊ के बल्लेबाज

RCB vs LSG IPL 2025:  एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तिकड़ी ने इस सत्र में सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम ने टाइटंस के खिलाफ दो विकेट पर 235 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में टीम की गेंदबाजी इकाई ने भी प्रभावित किया था। चोटिल मयंक यादव की जगह लेने वाले विल ओरोर्के को शामिल करना एक सकारात्मक कदम रहा है। इस सत्र में एलएसजी की खोज रहे स्पिनर दिग्वेश राठी भी एक मैच का निलंबन पूरा करने के बाद इस मुकाबले से वापसी करेंगे। टीम को सत्र के आखिरी मुकाबले में अपने कप्तान ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पूरे सत्र में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे।

यह भी पढ़ें:  Sophie Choudry Beach Look: बॉलीवुड डीवा Sophie Choudry ने समंदर किनारे ढाया कहर, पिंक ड्रेस में दिखाई कातिलाना अदाएं 

दोनों टीमें इस प्रकार है:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमरन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, विल ओरोर्के।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.