Chhattisgarh Govt Rationalization Order PDF Copy || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Govt Rationalization Order PDF Copy: रायपुर: सरकार ने जारी किया स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश.. कल शिक्षक संघ घेरेंगे मंत्रालय, कांग्रेस ने भी साधा निशानाछत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के विरोध के बीच युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मान्य करते हुए ई-संवर्ग के 5849 एवं टी-संवर्ग के 4614 इस प्रकार कुल 10463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण करने का निर्णय लिया गया है।
शालाओं का युक्तियुक्तकरण आदेश by satya sahu on Scribd
दूसरी तरफ इस फैसले के विरोध में शिक्षक संघ कल यानि बुधवार को मंत्रालय का घेराव करेंगे। इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस भी तेज हो गई है, जिसमें कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस नीति का बचाव करते हुए कहा, “युक्तियुक्तकरण छात्रों के हित में है। कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है तो कहीं अधिक हैं। इस असमानता को दूर करने के लिए यह कदम जरूरी है।”
Chhattisgarh Govt Rationalization Order PDF Copy: वहीं पूर्व पीसीसी प्रमुख धनेंद्र साहू ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “सरकार को ऐसे बड़े फैसले लेने से पहले शिक्षकों से चर्चा करनी चाहिए थी। इससे पढ़ाई और शिक्षक दोनों प्रभावित हो रहे हैं।”
कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला। पार्टी ने कहा, “सरकार के पास युक्तियुक्तकरण का कोई स्पष्ट प्लान नहीं है। जनप्रतिनिधियों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, जबकि उन्हें स्थानीय जरूरतों की बेहतर जानकारी होती है।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया, “18 महीने बाद भी शिक्षा विभाग में कोई सुधार नहीं हुआ। यह सरकार छत्तीसगढ़ की शिक्षा, आदिवासी संस्कृति और संसाधनों को बर्बाद कर रही है।”
Chhattisgarh Govt Rationalization Order PDF Copy: इस बीच, शिक्षक संगठनों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी।