Rationalization Govt Order PDF: सरकार ने जारी किया स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश.. कल शिक्षक संघ घेरेंगे मंत्रालय, कांग्रेस ने भी साधा निशाना

शिक्षक संगठनों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 02:50 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 02:54 PM IST

Chhattisgarh Govt Rationalization Order PDF Copy || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने 10,463 स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी किया
  • शिक्षक संघ कल करेंगे मंत्रालय घेराव, कांग्रेस ने की सरकार की आलोचना
  • सीएम ने कहा - "युक्तियुक्तकरण छात्र हित में", शिक्षकों को लग रही है पारदर्शिता की कमी

Chhattisgarh Govt Rationalization Order PDF Copy: रायपुर: सरकार ने जारी किया स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश.. कल शिक्षक संघ घेरेंगे मंत्रालय, कांग्रेस ने भी साधा निशानाछत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के विरोध के बीच युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मान्य करते हुए ई-संवर्ग के 5849 एवं टी-संवर्ग के 4614 इस प्रकार कुल 10463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण करने का निर्णय लिया गया है।

शालाओं का युक्तियुक्तकरण आदेश by satya sahu on Scribd

कल होगा मंत्रालय का घेराव

दूसरी तरफ इस फैसले के विरोध में  शिक्षक संघ कल यानि बुधवार  को मंत्रालय का घेराव करेंगे। इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस भी तेज हो गई है, जिसमें कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस नीति का बचाव करते हुए कहा, “युक्तियुक्तकरण छात्रों के हित में है। कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है तो कहीं अधिक हैं। इस असमानता को दूर करने के लिए यह कदम जरूरी है।”

Chhattisgarh Govt Rationalization Order PDF Copy: वहीं पूर्व पीसीसी प्रमुख धनेंद्र साहू ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “सरकार को ऐसे बड़े फैसले लेने से पहले शिक्षकों से चर्चा करनी चाहिए थी। इससे पढ़ाई और शिक्षक दोनों प्रभावित हो रहे हैं।”

कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला। पार्टी ने कहा, “सरकार के पास युक्तियुक्तकरण का कोई स्पष्ट प्लान नहीं है। जनप्रतिनिधियों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, जबकि उन्हें स्थानीय जरूरतों की बेहतर जानकारी होती है।”

कांग्रेस ने आरोप लगाया, “18 महीने बाद भी शिक्षा विभाग में कोई सुधार नहीं हुआ। यह सरकार छत्तीसगढ़ की शिक्षा, आदिवासी संस्कृति और संसाधनों को बर्बाद कर रही है।”

Read Also: Panchkula Suicide Latest Case: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कर लिया सुसाइड.. कार भीतर बैठकर खा लिया जहर, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

Chhattisgarh Govt Rationalization Order PDF Copy: इस बीच, शिक्षक संगठनों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी।

प्रश्न 1: युक्तियुक्तकरण (Rationalization) आदेश का क्या अर्थ है और इसका उद्देश्य क्या है?

युक्तियुक्तकरण का मतलब है स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार संतुलित करना। इसका उद्देश्य उन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करना है जहाँ शिक्षकों की कमी है और जहाँ अधिक शिक्षक हैं वहाँ से पुनः नियोजन करना। सरकार का दावा है कि यह कदम छात्रों के हित में है ताकि हर स्कूल में समान रूप से पढ़ाई हो सके।

प्रश्न 2: शिक्षकों और शिक्षक संघों का इस आदेश के खिलाफ विरोध क्यों है?

शिक्षक संघों का कहना है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है और शिक्षकों को स्थानांतरित करने से उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन प्रभावित होता है। इसके अलावा कई स्थानों पर अचानक बदलाव से पढ़ाई बाधित होने की भी आशंका है। संघों का मानना है कि निर्णय लेने से पहले उनसे चर्चा होनी चाहिए थी।

प्रश्न 3: क्या Rationalization आदेश की कोई PDF कॉपी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है?

सरकार ने यह आदेश सार्वजनिक रूप से जारी किया है, लेकिन इसकी आधिकारिक PDF कॉपी फिलहाल वेबसाइट या सार्वजनिक डोमेन पर नहीं डाली गई है। आदेश की कॉपी लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) या शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है, या फिर शिक्षक संघ के माध्यम से भी उपलब्ध हो सकती है।