Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News | Image Source | IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर देहात क्षेत्र के गिजौर्रा थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर रविवार रात एक गंभीर घटना सामने आई। पेट्रोल न भरने से नाराज़ बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
Gwalior News: घटना गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किटोरा और मेहगांव के बीच स्थित बजरंग पेट्रोल पंप की है। रात के समय जब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मंगल बघेल पंप बंद कर विश्राम के लिए जा रहा था तभी छह युवक बाइक लेकर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे। जब कर्मचारी ने मशीन बंद होने की बात कहकर पेट्रोल देने से इनकार किया तो युवक आक्रोशित हो उठे।
Gwalior News: आरोप है कि युवकों ने कर्मचारी मंगल बघेल के साथ लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर मारपीट की। पिटाई के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। अगले दिन दोपहर में पीड़ित कर्मचारी ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Read More : Satna News: जंगल में घूम रहे हैं हथियारों से लैस 5-6 संदिग्ध, एक महिला भी शामिल, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
Gwalior News: पुलिस ने फुटेज के आधार पर छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। ASP ग्वालियर निरंजन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।