लीसेस्टर ने प्रीमियर लीग में टोटेनहम को हराया, दूसरे स्थान पर पहुंचा

लीसेस्टर ने प्रीमियर लीग में टोटेनहम को हराया, दूसरे स्थान पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

लंदन, 20 दिसंबर (एपी) जैमी वार्डी के पेनल्टी पर किये गये गोल और टॉबी एल्डरवेरेल्ड के आत्मघाती गोल से लीसेस्टर ने रविवार को प्रीमियर लीग फुटबॉल मुकाबले में टोटेनहम पर 2-0 से जीत हासिल की जिससे तालिका में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

लीसेस्टर ने 2016 में खिताब जीता था और अब वह 14 मैचों के बाद गत चैम्पियन लीवरपूल (31 अंक) से केवल चार अंक पीछे है।

टोटेनहम ने अंतिम आठ दिन में केवल एक अंक हासिल किया है, वह 14 मैचों में 25 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द