Reported By: Indresh Suryavanshi
,ujjain news/ image source: IBC24
Farmer Helicopter Demand: उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया क्षेत्र में एक किसान ने अपनी जमीन तक पहुंचने के लिए अनोखी मांग रखी है।
उटेसरा गांव के किसान मानसिंह राजोरिया ने मुख्यमंत्री से अपने खेत पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है। किसान का कहना है कि गरोठ हाईवे बनने के बाद उनके खेत तक जाने का कोई रास्ता नहीं बचा, जिससे वह खेती नहीं कर पा रहे हैं।
Farmer Helicopter Demand: वर्ष 2023 में उज्जैन–गरोठ हाईवे के निर्माण के दौरान किसान मानसिंह की करीब 5 बीघा जमीन दो हिस्सों में बंट गई। एक तरफ 3.5 बीघा और दूसरी तरफ 1.5 बीघा जमीन रह गई, जबकि खेत के बीच करीब दो मीटर ऊंचा हाईवे बना दिया गया। खेत तक पहुंचने के लिए न तो अंडरपास बनाया गया और न ही आसपास के किसानों ने रास्ता दिया, जिससे ट्रैक्टर, बैलगाड़ी या किसी भी वाहन से खेत पर जाना संभव नहीं है।
Farmer Helicopter Demand: किसान मानसिंह ने बताया कि रास्ते की मांग को लेकर उन्होंने तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर को कई बार आवेदन दिए और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की, लेकिन तीन साल बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। आवेदन में किसान ने लिखा है कि बार-बार आवेदन देते-देते वह थक चुका है और चप्पल तक घिस गई है। खेत पर जाने का रास्ता न मिलने पर उसने हेलीकॉप्टर की मांग की है ताकि अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।
Farmer Helicopter Demand: किसान के माता-पिता गीता बाई और रामलाल ने बताया कि बीते तीन वर्षों से हाईवे का काम चल रहा है और कई बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। वहीं घट्टिया तहसील के एसडीएम राजाराम करजरे ने कहा कि किसान द्वारा खेत तक पहुंच के लिए हेलीकॉप्टर मांगने संबंधी आवेदन मिला है, जिसे गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही निराकरण किया जाएगा।