श्री सीमेंट महाराष्ट्र में उत्पादन संयंत्र लगाने पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

श्री सीमेंट महाराष्ट्र में उत्पादन संयंत्र लगाने पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 04:59 PM IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) श्री सीमेंट ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 20 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता की सीमेंट उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की शुक्रवार को घोषणा की।

श्री सीमेंट के चेयरमैन हरि बांगुर ने कहा कि यह नया निवेश समूह की तीन-वर्षीय क्षमता विस्तार योजना का हिस्सा है। इस योजना के तहत कुल उत्पादन क्षमता को 6.8 करोड़ टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर आठ करोड़ टन प्रति वर्ष तक ले जाया जाएगा।

बांगुर ने कहा कि महाराष्ट्र के साथ समूह का लंबे समय से संबंध रहा है, जिसमें पुणे स्थित एक ग्राइंडिंग इकाई भी शामिल है।

बांगुर ने कहा, ‘‘नए संयंत्र के लिए जमीन का अधिग्रहण लगभग पूरा हो चुका है। संदर्भ शर्तें भी तैयार हैं और अब पर्यावरण मंजूरी का इंतजार है। पर्यावरण मंजूरी मिलने के बाद संयंत्र तैयार होने में दो साल का समय लगेगा। कुल निवेश लगभग 2,000 करोड़ रुपये होगा।’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 के बाद जब आठ करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता हासिल हो जाएगी, तो कंपनी अपनी क्षमता को बढ़ाकर 10 करोड़ टन प्रति वर्ष करने की योजना का ऐलान करेगी।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम