लिमये इवेंटिंग ड्रेसेज में शीर्ष, भारत तीसरे स्थान पर

लिमये इवेंटिंग ड्रेसेज में शीर्ष, भारत तीसरे स्थान पर

लिमये इवेंटिंग ड्रेसेज में शीर्ष, भारत तीसरे स्थान पर
Modified Date: September 30, 2023 / 11:18 am IST
Published Date: September 30, 2023 11:18 am IST

हांगझोउ, 30 सितंबर ( भाषा ) भारत के आशीष लिमये एशियाई खेलों में शनिवार को घुड़सवारी में इवेंटिंग ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष रहे ।

लिमये ने सिर्फ 26 . 90 पेनल्टी अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया । भारत के अपूर्व दाभाडे आठवें और विकास कुमार 16वें स्थान पर रहे जिनका स्कोर क्रमश: 29 . 60 और 32 . 40 था ।

टीम वर्ग में भारत 88 . 90 पेनल्टी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा ।

 ⁠

इवेंटिंग स्पर्धा तीन दिन तक चलती है जिसमें घोड़ा और राइड साथ में ड्रेसेज, क्रॉस कंट्री और शो जंपिंग में भाग लेते हैं । क्रॉस कंट्री रविवार को और जंपिंग सोमवार को होगी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में