दोहा : most goals in Football World Cup : आखिर 36 साल का लंबा इंतजार और 16 साल की कड़ी मेहनत के बाद अर्जेंटीना और लियोन मेसी वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में कप्तान लियोनल मेसी के शानदार प्रदर्शन और गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज के सनसनीखेज सेव के दम पर अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। इसके साथ ही करोड़ों लियोनल मेसी ने अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप मैच का अंत अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करते हुए किया।
most goals in Football World Cup : इसी के साथ आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल किए है। 9 ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अब तक फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल किए। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर कौन है आइये जानते है।
most goals in Football World Cup : फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची
16 गोल- मिरोस्लाव क्लोस, जर्मनी
15 गोल- रोनाल्डो, ब्राजील
14 गोल- गर्ड मुलर, पश्चिम जर्मनी
13 गोल- जस्ट फॉनटेन, फ्रांस
13 गोल- लियोनेल मेस्सी, अर्जेंटीना
12 गोल- पेले, ब्राजील
12 गोल- काइलियान एम्बाप्पे, फ़्रांस
11 गोल- सैंडोर कॉक्सिस, हंगरी
11 गोल- जुर्गन क्लिंसमैन, पश्चिम जर्मनी/जर्मनी