लीवरपूल ने साउथम्पटन को हराया, प्रीमियर लीग में शीर्ष चार की दौड़ में बरकरार

लीवरपूल ने साउथम्पटन को हराया, प्रीमियर लीग में शीर्ष चार की दौड़ में बरकरार

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 03:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

लीवरपूल, नौ मई (एपी) लीवरपूल ने शनिवार को यहां एनफील्ड में साउथम्पटन को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।

लीवरपूल की टीम 2021 में घरेलू मैदान पर सिर्फ दूसरी जीत दर्ज कर पाई है। टीम की ओर से सादियो माने ने हैडर पर पहले हाफ में गोल किया जबकि थियागो अलकांटरा ने 90वें मिनट में क्लब की ओर से पहला गोल दागा।

मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर टीम के लचर प्रदर्शन के बाद इस जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा।

इस जीत से लीवरपूल की टीम 34 मैचों में 57 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। टीम पांचवें स्थान पर मौजूद वेस्ट हैम से सिर्फ एक अंक पीछे है।

एपी सुधीर

सुधीर