लिवरपूल, चेल्सी, न्यूकैसल का चैंपियंस लीग में शानदार प्रदर्शन, बार्सिलोना भी जीता

लिवरपूल, चेल्सी, न्यूकैसल का चैंपियंस लीग में शानदार प्रदर्शन, बार्सिलोना भी जीता

लिवरपूल, चेल्सी, न्यूकैसल का चैंपियंस लीग में शानदार प्रदर्शन, बार्सिलोना भी जीता
Modified Date: January 22, 2026 / 02:10 pm IST
Published Date: January 22, 2026 2:10 pm IST

मैनचेस्टर, 22 जनवरी (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीमें चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और इंग्लैंड के शीर्ष पांच क्लब अंतिम 16 में पहुंचने की स्थिति में हैं।

आर्सेनल अंक तालिका में शीर्ष पर है और उसने पहले ही अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि बुधवार को लिवरपूल, न्यूकैसल और चेल्सी की जीत ने उन्हें लीग चरण का एक मैच शेष रहते हुए अगले दौर में स्वत: जगह बनाने की स्थिति में पहुंचा दिया है।

टॉटेनहम पांचवें स्थान पर है, जबकि मैनचेस्टर सिटी प्लेऑफ में जगह बनाने की स्थिति में है।

मार्सिले में 3-0 से जीत के बाद लिवरपूल चौथे स्थान पर है। न्यूकैसल ने पीएसवी आइंडहोवन को इसी अंतर से हराया और चेल्सी ने पाफोस के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की।

बायर्न म्यूनिख दूसरे स्थान पर है और आर्सेनल के साथ अंतिम 16 में पहुंच गया है। उसने हैरी केन के दो गोल की मदद से यूनियन सेंट-गिलोइस को 2-0 से हराया।

स्लाविया प्राग पर 4-2 की जीत के बाद बार्सिलोना नौवें स्थान पर है और अगले राउंड में पहुंचने के लिए उसे प्लेऑफ से गुजरना पड़ सकता है।

लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमें सीधे राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगी। नौवें से 24वें स्थान पर रहने वाली टीमें आगे बढ़ने के लिए दो चरणों वाले प्लेऑफ में खेलेंगी।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में