लिवरपूल की प्रीमियर लीग शीर्ष चार में वापसी

लिवरपूल की प्रीमियर लीग शीर्ष चार में वापसी

लिवरपूल की प्रीमियर लीग शीर्ष चार में वापसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: May 20, 2021 5:41 am IST

लंदन, 20 मई ( भाषा ) लिवरपूल ने बुधवार को बर्नले को 3 . 0 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में शीर्ष चार में वापसी कर ली है ।

अब वह रविवार को आखिरी दौर का मुकाबला खेलेगा । उसके चैम्पियंस लीग के लिये क्वालीफाई करने की संभावना प्रबल हो गई है जो पिछले महीने असंभव लग रहा था ।

मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड क्वालीफाई कर चुके हैं ।चेलसी 67 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि लिवरपूल और लीसेस्टर उससे एक अंक पीछे है। लिवरपूर गोल औसत के आधार पर चौथे और लीसेस्टर पांचवें स्थान पर है ।

 ⁠

लिवरपूल अगला मैच जीतने पर शीर्ष चार में रहेगा । लीसेस्टर को टोटेनहम के खिलाफ खेलना है और लिवरपूल तथा चेलसी के जीतने पर उसकी राह कठिन हो जायेगी ।चेलसी को एस्टोन विला से खेलना है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में