ईपीएल में बढे कोरोना संक्रमण के मामले, लिवरपूल जीता, चेलसी ने ड्रॉ खेला

ईपीएल में बढे कोरोना संक्रमण के मामले, लिवरपूल जीता, चेलसी ने ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - December 17, 2021 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

लंदन, 17 दिसंबर ( एपी ) लिवरपूल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में न्यूकैसल को 3 . 1 से हरा दिया जबकि चेलसी ने खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित एवर्टन से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

लिवरपूल और शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब अंतर कम हो गया है। वहीं यूरोपीय चैम्पियन चेलसी अब सिटी से चार अंक पीछे है। चेलसी ने पिछले पांच में से महज दो मैच जीते हैं ।

इस बीच कई टीमों में ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच अनेक मैच रोज स्थगित हो रहे हैं । एक सप्ताह में नौ मैच स्थगित हो चुके हैं ।

लिवरपूल और चेलसी के भी तीन तीन खिलाड़ी संक्रमण के कारण उपलब्ध नहीं थे ।

एपी मोना

मोना