नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) भारत ने घरेलू कंपनियों को पड़ोसी देश से सस्ते आयात से बचाने के लिए इस महीने अब तक दो चीनी उत्पादों… रेफ्रिजरेंट गैस और कुछ इस्पात उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। पड़ोसी देश से सस्ते आयात से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया।
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, इस्पात के सामान पर भारत ने कुछ चीनी कंपनियों पर 223.82 डॉलर प्रति टन का डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है, जबकि कुछ अन्य पर पांच साल के लिए 415 डॉलर प्रति टन का डंपिंग रोधी शुल्क लगाया गया है। गैस पर पांच साल के लिए 5,251 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंग रोधी शुल्क लगाया गया।
एक अलग अधिसूचना के अनुसार, भारत ने कहा कि उसने वियतनाम से निर्यात होने वाले ‘कैल्शियम कार्बोनेट फिलर मास्टरबैच’ के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। प्लास्टिक उद्योग में इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।
ये शुल्क तब लगाए जाते हैं जब वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने प्रत्येक उत्पाद पर अलग-अलग जांच की हो और शुल्क लगाने की सिफारिश की हो।
भाषा योगेश रमण
रमण