CG Govt Employees Latest News: 29 दिसंबर से इतने दिनों तक छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज ठप्प! इन मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया बड़ा आंदोलन का ऐलान

CG Govt Employees Latest News: 29 दिसंबर से इतने दिनों तक छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज ठप्प! इन मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया बड़ा आंदोलन का ऐलान

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 06:07 PM IST

CG Govt Employees Latest News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सरगुजा में तीन दिन का हंगामा
  • कर्मचारियों का कलम बंद-काम बंद आंदोलन
  • सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

सरगुजा: CG Govt Employees Latest News: प्रदेश आह्वान पर सरगुजा जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा तृतीय चरण का जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन किया जाएगा। यानी छत्तीसगढ़ के दफ्तरों में साल के अंतिम दिनों में कामकाज ठप्प रहेगा।

कर्मचारियों का कलम बंद-काम बंद आंदोलन (Chhattisgarh Employees Protest News)

दरअसल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पूर्ण काम बंद, कलम बंद आंदोलन का ऐलान किया है। फेडरेशन का कहना है कि कर्मचारियों की प्रमुख लंबित मांग महंगाई भत्ता है, जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने 2017 से रोक रखा है। इस वजह से कर्मचारियों को लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

29 से 31 दिसंबर तक सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद ? (CG Employee Allowance News)

CG Govt Employees Latest News: वर्तमान सरकार ने इस मांग को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है। इसी कारण फेडरेशन ने तीन दिवसीय आंदोलन की पूरी तैयारी कर ली है। कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल होने पर सरकारी कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए संघ के पदाधिकारियों ने अलग-अलग विभागों में जाकर कर्मचारियों का समर्थन भी मांगा है, ताकि सरकार पर दबाव बनाकर उनकी मांग पूरी कराई जा सके।

यह भी पढ़ें

"सरगुजा कलम बंद काम बंद आंदोलन" क्यों किया जा रहा है?

उत्तर: "सरगुजा कलम बंद काम बंद आंदोलन" छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों, विशेषकर महंगाई भत्ते को लागू कराने के लिए किया जा रहा है।

"सरगुजा जिला कर्मचारी आंदोलन" कब और कितने दिन चलेगा?

उत्तर: यह आंदोलन 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक तीन दिन चलेगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में कार्य पूर्ण रूप से ठप्प रहेगा।

"सरगुजा काम बंद आंदोलन" में कर्मचारियों की मुख्य मांग क्या है?

उत्तर: कर्मचारियों की मुख्य मांग महंगाई भत्ता है, जो 2017 से लंबित है। इसके अलावा फेडरेशन ने कुल 11 सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखी हैं।