आईपीएल के दूसरे चरण को नयी शुरुआत के रूप में देख रहे हैं : आमरे

आईपीएल के दूसरे चरण को नयी शुरुआत के रूप में देख रहे हैं : आमरे

आईपीएल के दूसरे चरण को नयी शुरुआत के रूप में देख रहे हैं : आमरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: August 31, 2021 2:17 pm IST

दुबई, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि उनकी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में बदली परिस्थितियों में नये टूर्नामेंट की तरह शुरुआत करेगी।

आईपीएल को मई में भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण में कई मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। उसका दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा।

दिल्ली की टीम आठ मैचों में 12 अंक लेकर अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है।

 ⁠

आमरे ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम बाकी बचे सत्र को नयी शुरुआत के रूप में देख रहे हैं। पहले चरण के बाद लंबा विश्राम मिला है तथा हम बदली परिस्थितियों और विकेट पर खेल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नये सिरे से शुरुआत करेंगे और किसी तरह से आत्ममुग्धता में नहीं रहेंगे। हम उसी तरह का जोश और जज्बा दिखाएंगे जैसा हमने आईपीएल 2021 के पहले मैच में दिखाया था। ’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में