लोपेज ने टूर डि फ्रांस का सबसे मुश्किल चरण जीता, रोगलिक शीर्ष पर बरकरार

लोपेज ने टूर डि फ्रांस का सबसे मुश्किल चरण जीता, रोगलिक शीर्ष पर बरकरार

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मेरिबेल, 16 सितंबर (एपी) कोलंबिया के राइडर मिगुएल एंजेल लोपेज ने इस साल टूर डि फ्रांस साइकिल रेस का सबसे मुश्किल पर्वतीय चरण जीत लिया जबकि प्रिमोज रोगलिक ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखते हुए पीली जर्सी अपने पास रखी है।

रोगलिक दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने लोपेज से 15 सेकेंड अधिक का समय लिया।

रोगलिक ने इसके साथ प्रतियोगिता में तादेज पोगाकर पर बढ़त बना रखी है। पोगाकर ने इस चरण को पूरा करने में लोपेज से 30 सेकेंड अधिक का समय लिया।

मेरिबेल स्की स्टेडियम की ओर जाने वाला 170 किमी का इस चरण का रास्ता 2304 मीटर की ऊंचाई के साथ इस साल की रेस का सबसे ऊंचा स्थल था।

एपी सुधीर पंत

पंत