लुई हैमिल्टन और सेरेना विलियम्स भी चेल्सी को खरीदने की दौड़ में

लुई हैमिल्टन और सेरेना विलियम्स भी चेल्सी को खरीदने की दौड़ में

लुई हैमिल्टन और सेरेना विलियम्स भी चेल्सी को खरीदने की दौड़ में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: April 21, 2022 10:25 pm IST

लंदन, 21 अप्रैल (एपी) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स और सात बार के फार्मूला वन चैंपियन लुई हैमिल्टन भी मशहूर फुटबॉल क्लब चेल्सी को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गये हैं।

आर्सनल के प्रशंसक हैमिल्टन ने लंदन के उसके प्रतिद्वंद्वी क्लब पर निवेश करने का फैसला किया। चेल्सी के वर्तमान मालिक रूस के रोमन अब्रामोविच से प्रीमियर लीग के इस क्लब को खरीदने के लिये तीन बोलीदाता मैदान में हैं।

हैमिल्टन और सेरेना एक समूह का हिस्सा है जो चेल्सी को खरीदने के लिये बोली लगा रहा है।

 ⁠

मौजूदा विश्व और यूरोपीय चैंपियन चेल्सी की कीमत तीन अरब पौंड (लगभग चार अरब डॉलर) हो सकती है जो विश्व खेलों में नया रिकार्ड होगा।

एपी पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में