नगाम्बा से हारी लवलीना
नगाम्बा से हारी लवलीना
नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) गुरुवार को चेक गणराज्य में ग्रैंड प्रिक्स उस्ती नाद लाबेम में शरणार्थी मुक्केबाजी टीम की सिंडी नगाम्बा से हार गईं।
पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को 75 किग्रा के अपने दूसरे मुकाबले में नगाम्बा के खिलाफ 0-5 के सर्वसम्मत फैसले से हार का सामना करना पड़। नगाम्बा भी पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
महिला भार वर्ग राउंड रोबिन प्रारूप में आयोजित किए जा रहे हैं इसलिए इस हार से लवलीना के अभियान का अंत नहीं हुआ है।
टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र भारतीय लवलीना अब चीन की ली कियान से भिड़ेंगी।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



