IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स
IPL Match 2025 : एलएसजी की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी एलएसजी अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सात घरेलू मैच खेलेगी
IPL Match 2025, image source: ANI
- एलएसजी अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सात घरेलू मैच खेलेगी
- (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर लखनऊ वासियों के सिर चढ़कर बोलेगा
- पहला मुकाबला आगामी एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ
लखनऊ: IPL Match 2025, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर लखनऊ वासियों के सिर चढ़कर बोलेगा। आगामी 22 मार्च को शुरू हो रहे आईपीएल के अगले सत्र में लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) अपने घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी। एलएसजी की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी एलएसजी अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सात घरेलू मैच खेलेगी। इनमें से मुंबई इंडियंस (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबले भी शामिल हैं।
पहला मुकाबला एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ
पहली बार लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी कर रहे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी लखनऊ में अपना पहला मुकाबला आगामी एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा चार अप्रैल को मुंबई इंडियंस से, 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से, 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स, 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स, नौ मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दो-दो हाथ करेगी।
एलएसजी निश्चित रूप से आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार
बयान के मुताबिक लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर जहीर खान ने कहा, ‘ऋषभ पंत की कप्तानी के साथ टीम के पास डेविड मिलर, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, मयंक यादव, आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एलएसजी निश्चित रूप से आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार है। क्रिकेट प्रेमियों के प्यार और समर्थन से हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।’
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी में, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले माह टीम के मालिक डॉ संजीव गोयनका ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था। ऋषभ पंत के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम, डेविड मिलर के साथ आकाश दीप, आवेश खान, अब्दुल समद जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
read more: आईपीएल कार्यक्रम: ईडन गार्डन्स पर केकेआर-आरसीबी मैच के साथ होगी नए सत्र की शुरुआत

Facebook



