मध्य प्रदेश को पहली पारी की बढ़त, हेत पटेल और करण पटेल के शतकों से गुजरात बड़े स्कोर की ओर |

मध्य प्रदेश को पहली पारी की बढ़त, हेत पटेल और करण पटेल के शतकों से गुजरात बड़े स्कोर की ओर

मध्य प्रदेश को पहली पारी की बढ़त, हेत पटेल और करण पटेल के शतकों से गुजरात बड़े स्कोर की ओर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : February 24, 2022/6:46 pm IST

राजकोट, 24 फरवरी (भाषा) गुजरात ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेत पटेल (नाबाद 146 रन) और करण पटेल (120 रन) के शतकों की मदद से गुरूवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में केरल के खिलाफ छह विकेट गंवाकर 334 रन बना लिये जबकि ग्रुप ए अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने पहली पारी की बढ़त हासिल कर ली।

केरल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और उसके गेंदबाजों विशेषकर एमडी निधीश (30 रन देकर चार विकेट) ने इसे सही साबित किया। केरल ने गुजरात के 33 रन के स्कोर पर चार विकेट झटक लिये थे लेकिन हेत पटेल और करण पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक पूरे किये और पांचवें विकेट के लिये 244 रन की भागीदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया।

हेत पटेल ने अब तक 211 गेंद का सामना कर लिया है जिसमें वह 22 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

वहीं करण पटेल ने 166 गेंद में 18 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाये।

निधीश के अलावा बासिल थम्पी और एडेन एप्पल टॉम ने एक एक विकेट हासिल किये।

मध्य प्रदेश ने एक अन्य मुकाबले में गौरव यादव (10 ओवर में पांच मेडन, 11 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मेघालय की पहली पारी को 35.4 ओवर में महज 61 रन पर समेट दिया जिसके केवल दो ही खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंच सके।

गौरव के अलावा कुमार कार्तिकेय ने दो जबकि ईश्वर पांडे और अनुभव अग्रवाल को एक एक विकेट मिला।

मध्य प्रदेश ने फिर अपने बल्लेबाजों के योगदान से पहली पारी की बढ़त हासिल की और स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 141 रन बना लिये। टीम पहली पारी के आधार पर अभी 80 रन से आगे है।

मध्यक्रम बल्लेबाज शुभम शर्मा अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर रजत पाटीदार हैं जो नाबाद 16 रन बना चुके हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers