अगला IPL भी खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, CSK के ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा
अगला IPL भी खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी : Mahendra Singh Dhoni will play the next IPL too, Moin Ali made a big claim
Mahendra Singh Dhoni will play the next IPL
नई दिल्ली : Mahendra Singh Dhoni will play the next IPL इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 टूर्नामेंट में ‘निश्चित रूप से’ खेल सकते हैं। क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा है कि चेन्नई सुपर किंग्स का यह कप्तान इस सत्र के बाद खेल को अलविदा कह देगा।
Mahendra Singh Dhoni will play the next IPL विश्व कप का खिताब जीतने वाले भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने 41 साल की उम्र में भी अपनी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी से बड़े पैमाने पर प्रशंसकों को आकर्षित करना जारी रखा है। उन्होंने पिछले सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। मोईन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से अगले साल खेल सकते हैं।’’
Read More : Akshaya Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया इन राशियों की चमकेगी किस्मत, 125 साल बाद दिखेगा पंचग्रही योग
इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उनकी बल्लेबाजी उन्हें खेलने से रोकेगी। वह अगले दो या तीन साल तक खेल सकते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उनकी बल्लेबाजी (राजस्थान के खिलाफ) देख कर हैरान नहीं था। मैं उन्हें नेट सत्र में देखता हूं और वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।’’

Facebook



