मनन और जयमीत की शतकीय साझेदारी से गुजरात ने सौराष्ट्र पर कसा शिकंजा

मनन और जयमीत की शतकीय साझेदारी से गुजरात ने सौराष्ट्र पर कसा शिकंजा

मनन और जयमीत की शतकीय साझेदारी से गुजरात ने सौराष्ट्र पर कसा शिकंजा
Modified Date: February 9, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: February 9, 2025 7:36 pm IST

राजकोट, नौ फरवरी (भाषा) मनन हिंगराजिया और जयमीत पटेल की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी के दम पर गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को यहां दूसरे दिन चार विकेट पर 260 रन बनाकर पहली पारी में 44 रन की बढ़त के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

मनन (219 गेंद में 83 रन) और हरफनमौला जयमीत (147 गेंद में 88 रन) ने 78 रन पर तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही गुजरात की टीम को सौराष्ट्र की पहली पारी के स्कोर 216 रन के करीब पहुंचा दिया।

दोनों बल्लेबाजों ने इस पारी के दौरान धैर्य और संयम का शानदार नमूना पेश किया। दोनों ने जयदेव उनादकट की अगुवाई वाली सौराष्ट्र के अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ जोखिम लेने से बचते हुए रन बनाये। धर्मेंद्र सिंह जडेजा (57 रन पर एक विकेट) ने मनन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

 ⁠

मनन ने 219 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

जयमीत ने 147 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके जड़े। दिन का खेल खत्म होते समय जयमीत के साथ उर्विल पटेल 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर ली है।

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में