फोडेन के दो गोल से ब्रिस्टल सिटी को हराकर मैनचेस्टर सिटी एफए कप क्वार्टर फाइनल में

फोडेन के दो गोल से ब्रिस्टल सिटी को हराकर मैनचेस्टर सिटी एफए कप क्वार्टर फाइनल में

फोडेन के दो गोल से ब्रिस्टल सिटी को हराकर मैनचेस्टर सिटी एफए कप क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: March 1, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: March 1, 2023 1:02 pm IST

लंदन, एक मार्च (एपी) फिल फोडेन के दो गोल से मैनचेस्टर सिटी ने मंगलवार को यहां दूसरे टीयर की टीम ब्रिस्टल सिटी को 3-0 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

फोडेन ने सातवें और 74वें मिनट में गोल दागे जबकि मैनचेस्टर सिटी की ओर से एक अन्य गोल केविन डि ब्रून ने 81वें मिनट में किया।

मैनचेस्टर सिटी ने पिछली बार 2019 में एफए कप का खिताब जीता था।

 ⁠

अब तय हो गया है कि कम से कम एक गैर प्रीमियर लीग टीम एफए कप के अंतिम आठ में खेलेगी।

दूसरे टीयर की चैंपियनशिप में खेलने वाले ब्लैकबर्न ने उलटफेर करते हुए 2021 के चैंपियन लीसेस्टर को 2-1 से हराया।

फुलहम ने लीड्स को 2-0 से हराकर 13 साल में पहली बार अंतिम आठ में जगह बनाई जबकि ब्राइटन की टीम भी दूसरे टीयर की टीम स्टोक को 1-0 से हराकर अपने इतिहास में पांचवीं बार और 2018-19 सत्र के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

अंतिम 16 के बाकी मुकाबले होने के बाद क्वार्टर फाइनल का ड्रॉ बुधवार को होगा।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में