मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का भारतीयों के लिये भावुक संदेश

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का भारतीयों के लिये भावुक संदेश

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का भारतीयों के लिये भावुक संदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: May 8, 2021 4:38 pm IST

लंदन, आठ मई (भाषा) इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने शनिवार को भारतीयों के लिये भावनात्मक संदेश भेजा और कहा कि उनकी टीम मैदान पर उनके लिये खेल रही है और उनसे कोविड-19 की लड़ाई में मजबूत बने रहने का आग्रह किया।

फुटबॉल जगत के सबसे सम्मानित कोच में से एक गार्डियोला ने इस खतरनाक वायरस से पार पाने के लिये स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहने का अनुरोध किया।

भारत अभी कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है तथा हर दिन तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और 3000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है।

 ⁠

क्लब ने चेल्सी के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच से पूर्व अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘पेप ने इस मुश्किल दौर में भारत के प्रशंसकों, मित्रों और परिवारों के लिये एक संदेश भेजा है।’’

सिटी यदि चेल्सी को हरा देता है तो वह प्रीमियर लीग का खिताब जीत लेगी।

गार्डियोला ने अपनी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘विश्व भर में विशेषकर भारत में हमारे प्रशंसकों और परिवारों के लिये, हम जानते हैं कि यह वास्तव में मुश्किल समय है और हम आपके लिये मैदान पर उतर रहे हैं और आप सभी के बारे में सोच रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम मैनचेस्टर सिटी और पूरे संगठन की तरफ से हम आपकी सुरक्षा के लिये प्रार्थना करते हैं। खुद को सुरक्षित रखने के लिये सभी दिशानिर्देशों का पालन करें। ’’

गार्डियालो ने कहा, ‘‘हम मिलकर इस वायरस को हरा सकते हैं और आशा है कि हम बेहतरीन फुटबॉल खेलकर आपके चेहरों पर हमेशा की तरह मुस्कान ला सकते हैं। विश्वास बनाए रखें और कृपया सुरक्षित रहें।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में