मैनचेस्टर सिटी ने मार्शेले को चैम्पियंस लीग से बाहर किया

मैनचेस्टर सिटी ने मार्शेले को चैम्पियंस लीग से बाहर किया

मैनचेस्टर सिटी ने मार्शेले को चैम्पियंस लीग से बाहर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: December 10, 2020 6:03 am IST

मैनचेस्टर, 10 दिसंबर ( एपी ) मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में मार्शेले को 3 . 0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । इसके साथ ही फ्रांस के इस क्लब की तीसरे स्थान पर रहने और यूरोपा लीग के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी खत्म हो गई ।

चोटों से प्रभावित सत्र में पांचवीं बार ही खेल रहे सर्जियो एगुरो ने 11वें मिनटमें गोल दागा । इसके अलावा फेरान टोरेस ने 48वें और रहीम स्टर्लिंग ने 90वें मिनटमें गोल किये ।

मैनचेस्टर सिटी पहले ही नाॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुकी है । दूसरी ओर मार्शेले को अंतिम स्थान पर रहने से बचने के लिये दूसरे मैचों के अनुकूल नतीजे चाहिये थे । दूसरे मैच में पोर्तो ने ओलंपियाकोस को 2 . 0 से हराया लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर यूनानी टीम मार्शेले से आगे रही ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में