मैनचेस्टर युनाइटेड एफए सेमीफाइनल में , आर्सनल को ईपीएल में बढत
मैनचेस्टर युनाइटेड एफए सेमीफाइनल में , आर्सनल को ईपीएल में बढत
मैनचेस्टर, 20 मार्च ( एपी ) फुल्हम ‘एफए कप फुटबॉल’ में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ बड़े उलटफेर की ओर बढ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में सात मिनट के भीतर उसे नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, उसके मैनेजर को बाहर किया गया और उसने दो गोल गंवा दिये ।
युनाइटेड ने 3 . 1 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली । उसका सामना फाइनल में मैनचेस्टर सिटी से हो सकता है क्योंकि दोनों को अलग अलग सेमीफाइनल खेलने हैं ।
दूसरी ओर एफए कप से बाहर हुई आर्सनल की नजरें अब 19 साल में पहले प्रीमियर लीग खिताब पर लगी हैं । उसने क्रिस्टल पैलेस को 4 . 1 से हराकर अपनी बढत पुख्ता कर ली । उसने लीग में लगातार छह मैच जीते हैं हालांकि अभी उसका सामना मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल से होना बाकी है ।
एपी मोना मोना आनन्द

Facebook



